बरेली: नाम बदलकर फर्जी बैनामा कराने वाली महिला गिरफ्तार, महिला और उसके साथियों ने हड़पे थे 28.50 लाख रुपये
बरेली, अमृत विचार : जालसाज महिला को प्रेमनगर पुलिस ने एक वर्ष एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नाम बदलकर इज्जतनगर के मुंशी विहार निवासी एक व्यक्ति को बैनामा करा दिया था, जो जांच में फर्जी पाया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: दिल्ली में पेश हुआ बरेली माॅडल, कई राज्यों ने सराहा
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पटेल एंक्लेव मुंशी विहार निवासी भूपेन्द्र सिंह ने कोर्ट के आदेश पर 5 जून 2022 को धोखाधड़ी की रिपोर्ट बारादरी के कटरा चांद खां पुराना शहर निवासी मोहम्मद रिजवान खां, तुलसीनगर नवादा जोगियान निवासी पप्पू और तारा खातून निवासी नवादा जोगियान थाना बारादरी के खिलाफ दर्ज कराई थी।
इस मामले में फरार चल रही महिला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने बताया कि उसका असली नाम मैनूमा बी पत्नी जान बहादुर है। जबकि उसने भूपेन्द्र को अपना नाम तारा खातून पत्नी अख्तर अली बताया था। पुलिस ने बताया कि महिला ने फर्जी बैनामा कराकर भूपेन्द्र सिंह से 28.50 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। इस प्रकरण में अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: एक ही कार्यालय के 5 होनहार बने सीए
