बरेली: सुबह से हुई बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, लोगों ने ली राहत की सांस
बरेली, अमृत विचार। आज सुबह 6 बजे से बादलों से आसमान घिरा नजर आया। वहीं 7 बजते-बजते आसमान काले बादलों से घिर गया और उसके बाद जब बरसात शुरू हुई उसने रुकने का नाम नहीं लिया। बारिश होने से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया। बता दें आज आसमान में दिन भर बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है और बारिश की भी संभावना है। हालांकि सुबह से रुक-रुककर 11 बजे तक बारिश होती रही है।
लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
शहर में कई जगह निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते वहां पर मलबा पड़ा हुआ है सड़कों पर मलबा पड़े होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कांवड़ियों को लेकर प्रशासन ने रोड दुरुस्त कराने की बात की है लेकिन अधिकारियों के सामने पानी बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है। रोड डालने के बाद अगर पानी बरसता है तो रोड पर पड़ी रेता बजरी उखड़ जाएगी और रोड के हालात और खराब हो जाएंगे
ये भी पढे़ं- बरेली: बुद्ध प्रतिमा हटाने पहुंची टीम के सामने महिलाओं ने गिराया गेट, किया हंगामा
