कन्हैया कुमार NSUI के प्रभारी नियुक्त, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल दी जानकारी
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कन्हैया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रभारी (एनएसयूआई) नियुक्त किया।
इससे पहले, रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थी जिन्होंने करीब ढाई साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया कि कुमार को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें - 'कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी नेता मिलकर काम करेंगे', बैठक के बाद बोले पायलट
