अयोध्या : डामर रोड के नीचे की मिट्टी बह जाने से सड़क के धंसने का खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । रुदौली तहसील बैरियर के सामने डामर रोड के नीचे की मिट्टी बह जाने से सड़क के धसने का खतरा पैदा हो गया है। बीते दिनों से हो रही बरसात में अयोध्या लखनऊ हाइवे के लिंक मार्ग से भेलसर चौराहे जाने वाले मार्ग पर तहसील भवन है। इसी सड़क के लिंक तहसील का मुख्य मार्ग है। तहसील बेरियर के पास सड़क बरसाती पानी के तेज बहाव से कट गई। सड़क के नीचे की मिट्टी कट कर बह जाने से वाहनों के आवागमन से कभी भी सड़क धस सकती है। डामर मार्ग के नीचे से पोल गया है। एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। संबधित सड़क सही कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : मीट मंडी को हटाकर नगर से बाहर स्थापित किए जाने की कवायद शुरू

संबंधित समाचार