बरेली: महिला ने पति को दे दिया तलाक, तलाक ए ताफवीज अधिकार का किया इस्तेमाल
बरेली, अमृत विचार, विधि संवाददाता,: महिला ने उत्पीड़न से तंग आकर पति को तलाक दे दिया। ठिरिया निजावत खां कैंट निवासी शाहिबा के अधिवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि शाहिबा का निकाह 16 नवम्बर 2018 को नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में आशिक बेग के साथ हुआ था।
ये भी पढ़ें - बरेली: अब रोडवेज बस अड्डों पर भी मिलेंगे टिकट
आरोप है कि पति व ससुरालीजन दहेज में एक बाइक और 1 लाख रुपये नगद की मांग करते थे। 26 दिसम्बर 2022 से न तो भरण पोषण भत्ता अदा किया है न ही दवा इलाज के लिए कोई रकम अदा की है। महिला ने निकाह के वक्त किये गये करार की खिलाफ वर्जी करने पर तलाक ए ताफवीज अधिकार का इस्तेमाल कर पति को तलाक दे दिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर आई खुशी, वर्ष 2020 में एसआई पद पर हुई सीधी भर्ती
