बरेली: अब रोडवेज बस अड्डों पर भी मिलेंगे टिकट
बरेली, अमृत विचार: रोडवेज अड्डों पर अब बस में बैठने से पहले ही यात्री अपना ऑनलाइन टिकट बनवा सकेंगे। जिसको लेकर मुख्यालय की तरफ से रीजन के चारों डिपो में ई-टिकटिंग मशीन मुहैया कराई गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर आई खुशी, वर्ष 2020 में एसआई पद पर हुई सीधी भर्ती
परिवहन निगम के बरेली परिक्षेत्र के चारों बस अड्डों सेटेलाइट बस अड्डे पर पर दो, पुराना बस अड्डे पर दो, बदायूं और पीलीभीत डिपो के बस अड्डों पर दो-दो पेटीएम ई-टिकटिंग मशीन को रखा गया है। बस अड्डों पर बसो का इंतजार करने वाले यात्री अब बस में बैठने से पहले ही अपना टिकट बनवा सकेंगे।
यात्री टिकट बनवाने के लिए आनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि यात्री अब काउंटरों पर भी डिजिटल माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: जल जीवन मिशन, नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी रिपोर्ट
