बरेली: जल जीवन मिशन, नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी रिपोर्ट
इस संबंध में सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों पत्र भेजने की बात कही
बरेली, अमृत विचार : जल जीवन मिशन के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले बच नहीं पाएंगे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। अमृत विचार की खबर का संज्ञान लेकर सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजने की बात कही है, ताकि ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
ये भी पढ़ें - बरेली: PCS ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत, वाल्मीकि समाज को अपमानित करने का आरोप

जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल ओवरहेड टैंक, पंपहाउस के निर्माण और चलाने के लिए मानदेय पर हर गांव में युवाओं को ऑपरेटर, प्लंबर, मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन और फिटर का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। इसकी जानकारी होने पर ठगी करने वाले सक्रिय हो गए। उन्होंने योजना के नाम पर नौकरी का झांसा देकर बिथरी, भुता, भोजीपुरा ब्लाक और देवरनिया में बेरोजगारों को ठगा।
शनिवार को विकास भवन में हुई दिशा की बैठक में भी यह मामला उठा था। मामले में जल जीवन मिशन से जुड़े जिम्मेदारों पर सीधे आरोप लगने के कारण अफसरों ने जांच शुरू नहीं की। गुरुवार को अमृत विचार ने मामले को प्रमुखता से उठाया। सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना में प्रशिक्षण के नाम पर ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
बाबुओं के अपने भी हुए ठगी का शिकार: जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात दो लिपिकों के संबंधी भी ठगी का शिकार हुए हैं। इसमें एक लिपिक का कहना है कि पिछले माह उनके पास भोजीपुरा और बिथरी ब्लाक से फोन आया था। फोन पर जिस युवक से बात हुई, उसने बताया कि अभी संविदा पर नौकरी मिलेगी, कुछ साल बाद स्थाई भी हो सकती है।
झांसे में लेकर लिपिक के परिचित दो लोगों ने 25 हजार रुपये दे दिए। पंचायती राज कार्यालय में तैनात लिपिक का चचेरा भाई बिथरी में ठगी का शिकार हुआ। उससे 10 हजार रुपये लेने के साथ हाईस्कूल, इंटर के दस्तावेज लिए गए, लेकिन हुआ आज तक कुछ नहीं।
ये भी पढ़ें - बरेली: क्राइम ब्रांच ने भूमाफियाओं पर की कार्रवाई, रमनदीप और अमनदीप समेत पांच भगोड़ा घोषित
