बरेली: नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर आई खुशी, वर्ष 2020 में एसआई पद पर हुई सीधी भर्ती 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुलिस लाइन में एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक रहे मौजूद

बरेली, अमृत विचार : एसआई पद पर वर्ष 2020 में हुई सीधी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को रिजर्व पुलिस लाइन में एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र मिलते ही चयनित अभ्यर्थियों और परिजनों के चेहरे खिल उठे।

ये भी पढ़ें - बरेली: जल जीवन मिशन, नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी रिपोर्ट

शासन के निर्देश पर गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में एसआई सीधी भर्ती 2020 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और आईजी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के पद पर चार, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक संवर्ग) में आठ और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा संवर्ग) में छह समेत 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर डीजीपी का वर्चुअल संबोधन भी सभी ने सुना। कार्यक्रम में एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: PCS ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत, वाल्मीकि समाज को अपमानित करने का आरोप

संबंधित समाचार