Pakistan : बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भूस्खलन, क्रिकेट खेल रहे आठ बच्चें मलबे में दबे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में गुरुवार को क्रिकेट खेल रहे आठ बच्चों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। बचाव दल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बचाव दल ने कहा कि भूस्खलन बुधवार से इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण हुआ। 

सरकारी रेस्क्यू ‘1122’ एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बच्चों का एक समूह एक टीले के नीचे स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान हुए भूस्खलन के कारण बच्चे मलबे के नीचे दब गये। देर रात तक घंटों चले ऑपरेशन के बाद, रेस्क्यू एजेंसी, स्थानीय स्वयंसेवकों और पाकिस्तान सेना की बचाव टीमों ने मलबे से आठ शव और एक घायल बच्चे को निकाला। स्थानीय लोगों ने कहा कि मलबे के नीचे अब कोई बच्चा नहीं दबा है। 

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अधिकारियों ने ने बताया कि पूर्वी शहर लाहौर में पिछले दिन रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जिससे कई सड़कों पर पानी भर गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से अबतक शहर में छत गिरने और बिजली का झटका लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले दो सप्ताह की मानसूनी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार (6 जुलाई) को 55 हो गई है।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : यूक्रेन के ल्वीव शहर पर रूस ने क्रूज मिसाइल से किया हमला, छह लोगों की मौत

संबंधित समाचार