Azamgarh News : आईजीआरएस पर मिली शिकायतों के निवारण की रैकिंग जारी, आजमगढ़ 11वें स्थान पर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । आईजीआरएस पोर्टल पर मिली जन-शिकायतों के निवारण की मासिक रैकिंग जारी हो गई है। जिसमें आजमगढ़ जिला 11वें स्थान पर आया है, वहीं जिले के 17 थाने पहले पायदान पर हैं, जिसे लेकर पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर है।

एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निवारण को लेकर महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। विभागीय अधिकारी थानों पर आने वाले शिकायतों का पर्यवेक्षण कर शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण करा रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि प्रदेश रैकिंग में जिला जून माह की रैकिंग में 11वें स्थान पर आया है।

वहीं जिले के रानी की सराय, मुबारकपुर, फूलपुर, जहानागंज, दीदारगंज, गंभीरपुर, महराजगंज, बिलरियागंज, तहबरपुर, देवगांव, कप्तानगंज, पवई, बरदह, तरवां, कंधरापुर, मेहनाजपुर व महिला थाना ने प्रथम रैंक हासिल किया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : यूपी में फार्मासिस्ट के अधिकारों के लिए साल 1976 में शुरू हुआ था संघर्ष, जानें किसने की थी पहल

संबंधित समाचार