भारत में कोविड-19 बढ़े केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,463 हुई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 49 नये मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,455 से बढ़कर 1,463 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,94,543 हो गई है, जबकि मौतों का आंकड़ा 5,31,912 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,61,168 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220,67,43,227 खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- AI की वजह से नौकरियां छीनने की बात बकवास है: राजीव चंद्रशेखर

संबंधित समाचार