Sula Vineyards का शुद्ध राजस्व जून तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाइन उत्पादक कंपनी सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी बिक्री दहाई अंक में बढ़ी है। सुला वाइनयार्ड्स ने अपने तिमाही बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर उसका अनुमानित शुद्ध राजस्व 17 प्रतिशत बढ़ गया।
बयान के मुताबिक, कंपनी के अपने ब्रांड की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 103.5 करोड़ रुपये रही, जबकि आयातित विशिष्ट और प्रीमियम ब्रांड के खंड की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी। सुला वाइनयार्ड्स ने कहा, “कंपनी ने समग्र रूप से अपने ब्रांड और वाइन पर्यटन व्यवसाय के लिए पहली तिमाही में अब तक का सर्वाधिक शुद्ध राजस्व दर्ज किया है।
वाइन पर्यटन से राजस्व 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11.4 करोड़ रुपये रहा। वाइन के उत्पादन, परीक्षण, प्रसंस्करण आदि के लिए इसकी विनिर्माण इकाई का दौरा कर इसका सेवन या खरीद करने को वाइन पर्यटन का अंग माना जाता है। सुला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव सामंत ने कहा, प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान देना लगातार फायदेमंद साबित हो रहा है और हमारी विशिष्ट एवं प्रीमियम वाइन वृद्धि के मामले में अग्रणी हैं।
यह भी पढ़ें- मंत्री समूह में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर व्यापक सहमति
