Ayodhya News : अयोध्या के 286 से अधिक निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । बार-बार निर्देश के बाद भी यू-डायस पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल फीड न करने वाले करीब 150 निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ गई है। ऐसे स्कूलों को फर्जी माना जा रहा है और नोटिस निर्गत की जा रही है। यदि एक सप्ताह के अंदर यह स्कूल सामने नहीं आए तो मान्यता रद्द होने के साथ उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

यू-डायस पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल फीड करने में लापरवाही पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने निजी स्कूलों को मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी कर दिया है। इन स्कूलों को 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। यदि इसके बाद भी डाटा फीड नहीं किया गया तो मान्यता को समाप्त कर उनके संचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इन स्कूलों को पोर्टल से हटा दिया जाएगा।

शासन ने परिषदीय तथा निजी विद्यालयों का पूरा डाटा यू-डायस प्लस पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए हैं। इसका नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बनाया है। जिले में सभी परिषदीय 1790 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का पर्सनल डाटा (नाम, माता-पिता का नाम, पता व आधार नंबर आदि) पोर्टल पर फीड हो चुका है।

वहीं, इसके सापेक्ष निजी विद्यालयों की प्रगति काफी कम है। जिले में 716 से अधिक प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं, जिनमें अभी तक 430 स्कूलों ने छात्रों की प्रोफाइल फीड नहीं की है। पहले भी डाटा फीड न करने वाले निजी विद्यालयों को नोटिस जारी किए गए थे तथा खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया था।

इसके बाद भी विभागीय नियमों तथा मान्यता की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने फिर नोटिस दिया है। उन्होंने बताया कि आखिरी अवसर दिया जा रहा है, यदि संबधित स्कूल फीडिंग नहीं कराते तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मणिलाल पाटीदार को कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

संबंधित समाचार