अयोध्या : आज अहिरौली सलोनी में पीड़ित परिवार से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
अमृत विचार, अयोध्या । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जनपद आएगा और इनायतनगर थाना क्षेत्र के गांव अहिरौली सलोनी पहुंच पीड़ित के परिवार से मुलाकात करेगा। दो दिन पूर्व गांव निवासी युवक की जघन्य हत्या कर दी गई थी।
बताया गया कि मामले में घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने प्रतिनिधिमंडल गठित किया है। प्रतिनिधि मंडल को पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर स्थानीय प्रशासन से मिलकर घटना की निष्पक्ष जाँच करवा परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने तथा रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने को कहा गया है।
टीम में प्रांतीय अध्यक्ष के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पूजन पाण्डेय, रामदास वर्मा, दिनेश शुक्ला, पूर्व विधायक माधव प्रसाद, जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, प्रांतीय सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, प्रभारी जिला कांग्रेस सोशल मीडिया शैलेन्द्र पाण्डेय और बृजेश कुमार को रखा गया है।
ये भी पढ़ें - हरदोई : छेड़छाड़ के मामले में नाबालिगों पर दर्ज हुआ था केस, वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई सच्चाई
