हरदोई : छेड़छाड़ के मामले में नाबालिगों पर दर्ज हुआ था केस, वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई सच्चाई
अमृत विचार, हरदोई । किशोरी ने दो नाबालिगों के ऊपर शौच के दौरान छेड़छाड़ करने का केस दर्ज कराया। इस मामले में 60 हज़ार रुपये ले कर सुलह किए जाने की बात तय हो चुकी थी, लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक अधेड़ उसी किशोरी के साथ दुष्कर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है। बात साफ हो चुकी है कि उन दोनों नाबालिगों ने अधेड़ की करतूत देख ली थी इसीलिए उसने अपनी करनी उनके मत्थे मढ़ दी।
सच्चाई सामने आते ही पुलिस ने उस मास्टरमाइंड अधेड़ को दबोच लिया और पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि बिलग्राम कोतवाली के एक गांव की किशोरी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि 22 जून को वह शौच करने गई, उसी बीच गांव के कासिम पुत्र छोटे और आदिल पुत्र फेंकू ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। पुलिस ने कासिम और आदिल के खिलाफ अपराध संख्या 0338/2023 धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया।
हालांकि इस बीच 60 हज़ार रुपये में सुलह-समझौता होने की बात तय हो हुई, लेकिन बीच में बात बिगड़ भी गई। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गांव का शेरू नाम का अधेड़ किशोरी के साथ दुष्कर्म करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि शेरू और उस किशोरी के पिता के बीच काफी गहरी दोस्ती है।
दरअसल जब अधेड़ शेरू उस किशोरी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर रहा था, उस बीच दोनों नाबालिग वहीं थे और उन्होंने वीडियो बना लिया। शेरू ने अपना बचाव करते हुए अपनी करनी उन्हीं दोनों नाबालिगों के मत्थे मढ़ दी। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई। उसने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए मास्टरमाइंड शेरू को दबोच लिया, उससे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : दबंगों ने युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, मुकदमा दर्ज
