उन्नाव : आकाशीय बिजली गिरने से महिला व 23 मवेशियों की हुई मौत
अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव के सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव उमर्रा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला के अलावा 23 मवेशियों की मौत हो गई। साथ ही पांच अन्य लोग भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि गीता पत्नी राजेंद्र रावत शनिवार को गांव के बाहर खेत में बकरियां चराने गई थी। अचानक हुई तेज बारिश से बचने के लिए वह बरगद के पेड़ के नीचे अपने जानवरों के साथ बैठ गई। शाम को बारिश के साथ अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 22 बकरे-बकरियों के अलावा एक भैंस की भी मौत हो गई।
बिजली गिरने से खेतों में काम करने आई किरण पत्नी केशव, रेशू पुत्री तीनगू, स्वाति पुत्री राजकुमार, सुमित पुत्र विजय शंकर व संध्या पुत्री राजकुमार गंभीर रूप से झुलस गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को एंबुलेंस से नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृत मवेशियों को गड्ढा खुदवाकर दफनाया गया। पत्नी की मौत पर किसान राजेंद्र बिलख उठा। दैवीय आपदा से हुई मौत पर तहसील टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
ये भी पढ़ें - गोंडा : गैंगेस्टर के आरोपी की 20 लाख की संपत्ति कुर्क, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
