शाहजहांपुर: अश्लील हरकतें करने का आरोपी लेखाकार गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नगर पालिका परिसर में महिला सहकर्मी के साथ की जा रही थी हरकत

शाहजहांपुर/जलालाबाद,अमृत विचार:  नगर पालिका कार्यालय में महिला सहकर्मी के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोपी पालिका के लेखाकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुदीश सिंह ने धारा 294 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर की है। इसी के साथ ही दोनों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जलालाबाद नगर पालिका परिसर का एक वीडियो वायरल जारी हुआ था। एक व्यक्ति एक महिला के साथ अश्लील हकरतें कर रहा है। वीडियो में दिख रहा था कि बाबू महिला को इशारा करके अपने पास बुला रहा है। लेकिन महिला डरते-डरते उसके पास आ रही थी। वीडियो में बाबू को महिला के साथ कई बार अश्लीलता करते हुए देखा गया है। यह वीडियो जलालाबाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

पुलिस अधिकारी तक वीडियो पहुंचा, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। अधिकारियों ने जलालाबाद को पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुदीश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि नगर पालिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। नगर पालिका परिषद में जाकर जांच की गई तो बड़े बाबू गफ्फार कार्यालय में एक महिला कर्मचारी से अश्लील हरकतें पाए गए।

जिस पर बड़े बाबू के खिलाफ धारा 294 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं एएसपी ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिका कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल होने के बाद मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पालिका के लेखाकार गफ्फार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे थाने से ही जमानत दे दी गई।

वहीं जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी और पीड़ित महिला कर्मचारी को नोटिस जारी करके दोनों से वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, बाढ़ का खतरा, गांवों के लोग चिंतित

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”