शाहजहांपुर: अश्लील हरकतें करने का आरोपी लेखाकार गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
नगर पालिका परिसर में महिला सहकर्मी के साथ की जा रही थी हरकत
शाहजहांपुर/जलालाबाद,अमृत विचार: नगर पालिका कार्यालय में महिला सहकर्मी के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोपी पालिका के लेखाकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुदीश सिंह ने धारा 294 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर की है। इसी के साथ ही दोनों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जलालाबाद नगर पालिका परिसर का एक वीडियो वायरल जारी हुआ था। एक व्यक्ति एक महिला के साथ अश्लील हकरतें कर रहा है। वीडियो में दिख रहा था कि बाबू महिला को इशारा करके अपने पास बुला रहा है। लेकिन महिला डरते-डरते उसके पास आ रही थी। वीडियो में बाबू को महिला के साथ कई बार अश्लीलता करते हुए देखा गया है। यह वीडियो जलालाबाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस अधिकारी तक वीडियो पहुंचा, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। अधिकारियों ने जलालाबाद को पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुदीश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि नगर पालिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। नगर पालिका परिषद में जाकर जांच की गई तो बड़े बाबू गफ्फार कार्यालय में एक महिला कर्मचारी से अश्लील हरकतें पाए गए।
जिस पर बड़े बाबू के खिलाफ धारा 294 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं एएसपी ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिका कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल होने के बाद मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पालिका के लेखाकार गफ्फार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे थाने से ही जमानत दे दी गई।
वहीं जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी और पीड़ित महिला कर्मचारी को नोटिस जारी करके दोनों से वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, बाढ़ का खतरा, गांवों के लोग चिंतित
