संत कबीर नगर : भरवल पर्वता और नौहट गांव के मृतक आश्रितों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल
अमृत विचार, संत कबीर नगर । समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशन में एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को पार्टी के प्रदेश सचिव रामचल राजभर के नेतृत्व में संतकबीरनगर के भरवल पर्वता गांव पहुंचा। मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनका जाना और हत्या के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ किया। पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी लिया। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए और घायलों के उपचार के लिए पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ सपा नेता संतोष यादव सनी ने मृतक वकील शर्मा के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया।
खलीलाबाद सदर सीट से पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में सपा से प्रबल दावेदार दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश और प्रदेश में गरीबों की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि प्रदेश में गुंडाराज समाप्त हो चुका है। ऐसे में जनपद संत कबीर नगर के भरवल पर्वता गांव में गरीब मजदूर की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है।
खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत नौहट के प्रधान कौशल चौधरी की भी दबंगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये घटनाएं साबित कर रही हैं कि प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि गुंडों का राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रतिनिधि मंडल द्वारा मृतक वकील शर्मा के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता दी गई है। भविष्य में भी मैं इस परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़ा मिलूंगा। इससे पूर्व सपा प्रतिनिधि मंडल खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौहट में मृतक कौशल चौधरी के परिवार से मुलाकात की और उनका हाल जाना। पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से जानकारी लेने के बाद परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, वरिष्ठ सपा नेता के डी यादव, नित्यानंद यादव, लालचंद यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिया पाठक, अंकिता बाबी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : चोरी के मामले में एसीपी ने दरोगा को लगाई फटकार
