अलीगढ़ : मां-बाप के सामने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी युवती, शादी से पहले हुई थी लापता
अलीगढ़, अमृत विचार। थाना गंगीरी में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां अपनी शादी से पहले घर से लापता युवती ने प्रेमी के साथ जाने के लिए अपने मां-बाप की विनती को भी नकार दिया। थाने में उसने परिजनों को पहचानने तक से इंकार कर दिया। युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
बताया जा रहा है कि युवती की 26 जून को शादी होनी थी लेकिन 20 जून को गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। युवती के पिता ने थाने में इसको लेकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को युवती ने थाने में परिजनों के सामने प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली। मां-बाप विनती करते रहे लेकिन वो नहीं मानी। पुलिस ने युवती को बयान के लिए अदालत में पेश किया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई में पलटी बेकाबू पिकअप, बोरों के नीचे दब कर दो व्यापारियों की मौत
