हरदोई में पलटी बेकाबू पिकअप, बोरों के नीचे दब कर दो व्यापारियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कन्नौज और इटावा के रहने वाले बताए जा रहें हैं दोनों मूंगफली व्यापारी

हरदोई, अमृत विचार। माधौगंज की बाज़ार आ रहे दो मूंगफली व्यापारी अचानक पिकअप पलटने से बोरों के नीचे दब गए, जिससे उन दोनों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर और तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा शनिवार की देर रात को माधौगंज थाने के मटियामऊ रोड पर सेलापुर गांव के पास होना बताया गया है। हादसे का शिकार हुआ एक व्यापारी कन्नौज और दूसरा इटावा का रहने वाला था। पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

2 (68)

बताया गया है कि कन्नौज ज़िलेे के पट्टी हसेरन थाना इन्द्रगढ़ निवासी 52 वर्षीय अशोक पुत्र बटेश्वर मूंगफली व्यापारी था। शनिवार को इटावा ज़िलेे के पटिया थाना बकेवर निवासी 20 वर्षीय नितिन कुमार उर्फ भोले पुत्र सत्य नारायण के साथ पिकअप पर मूंगफली लाद कर माधौगंज की बाज़ार बेंचने आ रहा था। पिकअप पट्टी हसेरन निवासी 20 वर्षीय विजेन्द्र कुमार चला रहा था। बताते हैं कि देर रात को जब पिकअप मटियामऊ रोड पर सेलापुर सिंधी ईंट-भट्टे के पास पहुंची,तभी अचानक बेकाबू हो कर पलट गई। पिकअप पर सवार दोनों व्यापारी मूंगफली के बोरों के नीचे दब गए। जिससे उनकी वहीं पर मौत हो गई। जबकि ड्राइवर विजेन्द्र कुमार और पिकअप पर सवार दो अन्य लोग ज़ख्मी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।

3 (54)

व्यापारियों के घरों में बरपा हुआ मातम
मूंगफली व्यापारी अशोक और नितिन कुमार उर्फ भोले की हादसे में मौत होने की खबर सुनते ही उन दोनों के घरों में मौत का मातम बरपा हो गया। अशोक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है, जबकि नितिन उर्फ भोले की अभी शादी नहीं हुई थी। मूंगफली व्यापारियों के घर वाले दौड़ पड़े। उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें -आगरा : पुलिस ने लिया दुकान खाली कराने का ठेका, संचालक की बेरहमी से हुई पिटाई - इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित

संबंधित समाचार