आगरा : पुलिस ने लिया दुकान खाली कराने का ठेका, संचालक की बेरहमी से हुई पिटाई - इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तो फिर किसका आसरा लिया जाये। ऐसा ही कुछ जिले की पुलिस ने किया है। जहां आगरा कमिश्नरेट में शाहगंज के एक कारोबारी पर गुंडों ने हमला किया, उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। दुकान पर कब्ज़ा कर लिया गया।  शिकायत लेकर जब पुलिस के पास पहुंचा तो उल्टा उसी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। जांच में सच सामने आने पर इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार यहां कालिंदी विहार में राज मोहम्मद की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। ये दुकान उनके समधी गयासुदीन के प्लाट पर है। इसको लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद है। पीड़ित राज मोहम्मद की पत्नी के मुताबिक विवाद के चलते इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना आनंद प्रकाश ने उनके पति को थाने बुलाकर जमकर धमकाया और छोड़ दिया। दूसरे दिन जब दोनों पति-पत्नी दुकान पर थे तो विरोधी पक्ष से कई लोगों ने आकर हमला बोल दिया। दोनों को जमकर पीटा। पति का अभी भी इलाज चल रहा है। जबकि दुकान पर दीवार कड़ी कर उसे कब्ज़ा लिया गया।  इसकी शिकायत पर उलटे राज मोहम्मद के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। 

इस पूरी घटना का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया था। राज मोहम्मद की पत्नी ने पूरे मामले से पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह को अवगत कराया। जिसके बाद जाँच में सच सामने आने पर इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश और चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें -Income Tax Raid: जेएसवी समूह पर आयकर का छापा, आई सामने 60 करोड़ की टैक्स चोरी 

संबंधित समाचार