हल्द्वानी: गौला का जलस्तर पहुंचा 5 हजार पार, 1 से 4 बजे तक बंद किया फिल्टर प्लांट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में झमाझम बारिश होने से गौला का जलस्तर बढ़ गया है। गौला बैराज के इंचार्ज मनोज तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह हुई बारिश से गौला बैराज का जलस्तर दोपहर तक 5283 क्यूसेक के स्तर तक पहुंचा।

जबकि सुबह 2600 क्यूसेक था। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे बाद जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। शाम तक बैराज का जलस्तर 4 हजार क्यूसेक से नीचे गिर गया। मनोज तिवारी ने बताया कि शनिवार को पहाड़ों में कम बारिश होने के कारण बैराज से फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की गई।

इधर शीशमहल फिल्टर प्लांट इंचार्ज सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि रविवार को गौला का जलस्तर बढ़ने से दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक फिल्टर प्लांट को बंद किया गया जिससे शहर की आधी आबादी को जलापूर्ति नहीं हो पाई। 4 बजे बाद प्लांट को चालू किया गया तब पानी की आपूर्ति सुचारू हुई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण प्लांट में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है इस कारण प्लांट को 70 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाया जा रहा है।

संबंधित समाचार