कानपुर : पैसों के लेनदेन में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने ईंट मारकर की बड़े भाई की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर -थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव में रविवार देर रात मात्र 200 रुपये के लेन देन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंटों से कुचल कर व गला दबाकर हत्या कर दी, देर रात 2:00 बजे हुई घटना की सूचना पर एसीपी बिल्हौर समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जोरावरपुर गांव निवासी बाबू (28) पुत्र श्याम बाबू कश्यप ने गत दिवस छोटे भाई विशाल के साथ गांव के ही एक किसान के खेत में धान के रोपाई की थी। जिसमें दोनों के बीच 200 रुपये का लेनदेन था। बताया गया है कि रविवार देर रात बाबू अपनी पत्नी पूनम व दो छोटे-छोटे बेटों के साथ कमरे में जमीन पर सोया था

तभी मौका पाकर विशाल ने उसके मुंह ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया। इतना ही नहीं  विशाल द्वारा गला दबाए जाने से बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसीपी बिल्हौर आईपी सिंह व थाना पुलिस ने घटना की छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए।  पुलिस ने आरोपी छोटे भाई विशाल को हिरासत में लिया है। मृतक की पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विशाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पड़ताल शुरू की है।

यह भी पढ़ें : Breaking News : लखनऊ-गाजीपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की धंसी सड़क

संबंधित समाचार