बरेली: बारिश से सड़कों का हाल-बेहाल, टूटी सड़कें और बिखरी कंक्रीट हादसों को दे रहीं दावत
बरेली, अमृत विचार। निगम द्वारा द्वारा कराए गए विकास कार्य बरसात के बाद अब सड़कों पर नजर आने लगे हैं। बरसात के बाद टूटी सड़कें और उन पर बिखरी कंक्रीट पत्थर राहगीरों के लिए हादसे का सबब बन सकती हैं।
बारिश ने सड़कों को बुरी तरह से उधेड़ कर रख दिया है। जलभराव के बाद कई जगह सड़कें बुरी तरह उधड़ गई हैं। सिटी स्टेशन हनुमान मंदिर के पास तो सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इसी तरह शहर में कई जगह ऐसे हालात बने हुए हैं। सड़क पर बिखरी कंक्रीट की वजह से दोपहिया वाहन चालक फिसल कर चोटिल हो सकते हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: PM आवास के निर्माण की होगी जियो टैगिंग, गड़बड़ी की शिकायतों पर सरकार ने उठाया कदम
