बैटरी से नहीं समुद्र के पानी से चलता है ये Lamp, मोबाइल और अन्य गैजेट्स भी करता है चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

आज भी दुनिया भर में करीब 840 मिलियन लोग बिजली के बिना रहते हैं, हालांकि यह संख्या समय के साथ कम जरूर हुई है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए कोलंबियाई की  पावर स्टार्ट-अप कंपनी ई-डीना ने इस समस्या का हल निकाला है।

कंपनी ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो पानी को ऊर्जा में बदल सकती है, इसे हम वॉटरलाइट कहते है। यह एक तरह का गैजेट है।

दरअसल, यह एक पोर्टेबल डिवाइस है। इस की खासियत यह है कि यह सिर्फ आधा लीटर समुद्री पानी में इस लाइट को 45 दिनों तक इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कैसे काम करती है वॉटरलाइट 
वाटरलाइट आयनीकरण नामक एक रासायनिक प्रक्रिया के माध्यम से काम करती है। इस प्रक्रिया में समुद्री पानी को जब इलेक्ट्रोलाइट्स डिवाइस के भीतर मैग्नीशियम के संपर्क में लाया जाता है तो इससे रिएक्शन होता है, उसके बाद यह पावर जनरेट करता है और उस से लाइट जलती है सिर्फ यही नही आप इस से अपने स्मार्टफोन समेत अन्य गैजेट्स को भी चार्ज कर सकते है।

ये भी पढ़ें:- दक्षिण कोरिया का NATO शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ चर्चा पर जोर