Kannauj Accident : Agra Lucknow Expressway पर हादसे में बाइक सवार की मौत, गुजरात से हरदोई जा रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक गुजरात से हरदोई जा रहे थे।

कन्नौज, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत जबकि साथी घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के सिया निवासी कुलदीप (25) पुत्र रामनरेश व डूंडेपूर्वा निवासी अनुज पुत्र इतबारी गुजरात की एक कंपनी में साथ काम करते थे। वह बाइक से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए अपने घर जा रहे थे। मंगलवार को जैसे ही सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनो घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मचारियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार