मुरादाबाद : छात्र की कैंसर पीड़ित मां के इलाज को प्रधानाध्यापक ने की मदद, अन्य शिक्षकों ने भी बढ़ाया हाथ
बच्चों के पिता को स्कूल में बुलाकर 25,000 रुपये का चेक सौंपा
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय चंगेरी में पढ़ने वाले भाई-बहन खुशी और कार्तिक की कैंसर से पीड़ित मां के इलाज के लिए प्रधानाध्यापक खिलेन्द्र सिह ने 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने बच्चों के पिता को मंगलवार को स्कूल में बुलाकर चेक सौंपा।
खुशी कक्षा 5 में और कार्तिक कक्षा 3 में प्राथमिक विद्यालय चंगेरी में पढ़ते हैं। दोनों धारूपुर गांव से पढ़ने आते हैं। इनकी मां सीमा देवी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित हैं। पिता देवेंद्र कुमार सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह पत्नी के इलाज में टूट चुके हैं। इसकी जानकारी जब प्रधानाचार्य खिलेंद्र सिंह को बच्चों से मिली तो वह इलाज में मदद को तैयार हुए। उन्होंने स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के सामने 25,000 का चेक बच्चों के पिता देवेंद्र सिंह को सौंपा और ईश्वर से जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की।
इससे प्रेरित होकर चंगेरी के सेवानिवृत्त अध्यापक दुर्गपाल सिंह ने 1000, फकीर चंद और करन सिंह ने भी 500-500 रुपये की आर्थिक मदद की। इसकी सराहना विद्यालय के अध्यापक दुष्यंत कुमार, रूपचंद सिंह, सुमन रानी, रघुवीर सिंह के अलावा अभिभावकों प्रेमवती, हृदेश देवी, तारावती, यशपाल सिह, पद्म सिंह, प्रेमवती ने की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, युवक धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने को अड़ा...डीएम से मांगी अनुमति
