मुरादाबाद : पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, युवक धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने को अड़ा...डीएम से मांगी अनुमति
मुगलपुरा के मुस्लिम युवक ने की हिंदू धर्म में आस्था जताकर जिलाधिकारी धर्म परिवर्तन करने की अनुमति और सुरक्षा की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। युवक ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की जिद में जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है। युवक बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाने की बात कह रहा है। मामला मुगलपुरा-प्रथम के आमिर अली पुत्र आरिफ अली का है। आमिर अली ने हिंदू धर्म अपनाने और अपना नाम परिवर्तित करने संबंधी प्रार्थना पत्र देने के बाद अन्य प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। उसने जिलाधिकारी से कहा है कि वह अपना नाम बदलकर अमित महेश्वरी रखना चाहता है।

जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग भी की है। प्रार्थना पत्र के साथ ही आमिर ने शपथ पत्र भी दाखिल किया है। आमिर ने पत्र में कहा है कि वह किसी बिना दबाव के खुद के इच्छा से हिंदू धर्म में आस्था रखता है। इसीलिए वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। इस मामले में जिलाधिकारी ने एडीएम व एसपी सिटी को लिखा है। फिलहाल, इस मामले में अभी जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है।

उधर, जानकारी में आया है कि आमिर अली का निकाह 20 फरवरी 2022 में गुलफ्शा से हुआ था। इस वर्ष 20 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म भी दिया है। इस बात की पुष्टि खुद गुलफ्शा ने की है। उसने बताया कि उसे सोमवार को पता चला कि उसके पति आमिर अली मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने को दौड़भाग कर रहा है। आमिर अली से अब वह अमित महेश्वरी बनने की राह पर है।
गुलफ्शा ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
गुलफ्शा का कहना है कि जब उसका पति आमिर अली पढ़ाई के दौर से हिंदू समुदाय की युवती से अफेयर करता चला आ रहा है, उसे ही पंसद करता है तो उसने उसकी (गुलफ्शा) के साथ निकाह कर उसकी जिंदगी क्यों खराब कर रहा है। इस तरह पति आमिर अली के बारे में पत्नी गुलफ्शा की बातचीत का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गुलफ्शा ने मुख्यमंत्री से अपील करती कह रही है कि धर्म परिवर्तन अधिनियम का उसके पति आमिर अली जैसे लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इस अधिनियम के जरिए अन्य के चक्कर में एक विवाहिता बेटी का घर उजड़ रहा है।
गुलफ्शा का आरोप है कि उसके पति आमिर का एक युवती से अफेयर चल रहा है। वह नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में किसी कंपनी में कार्य कर रही है, जबकि उसका पति आमिर स्थानीय स्तर पर सेल्स कंपनी में काम कर रहा है। गुलफ्शा ने उस युवती को मूल रूप से एटा जिले की निवासी होना बताया है। गुलफ्शा ने यह भी कहा है कि उसके पति वर्ष 2014 में एमआईडी कॉलेज मुरादाबाद में पढ़ाई कर रहे थे, एटा की रहने वाली युवती भी उन्हीं के साथ पढ़ रही थी। उसी दरम्यान से आमिर अली और उस युवती का अफेयर है। गुलफ्शा का कहना है कि उसका पति अफेयर वाली युवती के कहने पर और उससे विवाह करने के चक्कर में ही हिंदू धर्म को अपनाने की जिद किए है।
दो बड़ी बहनों के बीच इकलौता है आमिर
मोबाइल पर बातचीत में आमिर अली पहले तो अपने को बहुत तनाव में होने और बाद में बात करने को कहा। लेकिन, बातचीत के दोबारा प्रयास में उसने बहुत अधिक जानकारी साझा न करते हुए बस इतना कहा कि वह दोनों बहन से छोटा है। वह अपने माता-पिता का अकेला बेटा है। पिता आरिफ अली को निजी तौर पर एकाउंटेंट हैं वह लेजर बनाने का काम करते हैँ, मां को गृहणी होना बताया। पढ़ाई में अपने को स्नातक होना कहा। मन में हिंदू धर्म के प्रति आस्था कैसे आई के सवाल पर उसने फोन काट दिया।
अपर जिलाधिकारी नगर बोलीं...
आमिर अली का प्रार्थना पत्र हमें डाक में मिला था। उससे कोई मुलाकात नहीं है और न ही वह हमारे ऑफिस में आया है। धर्म परिवर्तन का एक प्रोसीजर है, अब एक्ट में क्या नियम है उसके संबंध में अभी हम डिटेल में बहुत बता नहीं सकते हैं। वैसे संबंधित के परिवार वालों को नोटिस देकर उनकी आपत्ति प्राप्त की जाती है, यदि आपत्ति नहीं जताते हैं तो कार्रवाई आगे बढ़ती है। -ज्योति सिंह, एडीएम सिटी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: विद्यालय के बच्चे की कैंसर पीड़ित मां के इलाज को प्रधानाध्यापक ने की मदद, सौंपा 25,000 रुपये का चेक
