पीलीभीत: चूल्हे पर बन रहा था खाना, संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिली युवती 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत/ बिलसंडा, अमृत विचार:  संदिग्ध परिस्थितियों में क्षेत्र की एक किशोरी की मौत हो गई। दिन भर खुदकुशी तो तमाम तरह के कयास लगाए जाते रहे। मगर पोस्टमार्टम के बाद भी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।

घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधौरा खरगपुर की है। यहां के रहने वाले धर्मवीर खेती करते हैं। सोमवार दोपहर को वह अपने खेत पर काम करने चले गए थे। पत्नी सोनी देवी बकरी लेकर खेत में चली गई। घर में 16 वर्षीय पुत्री वर्षा अकेली थी। देर शाम पत्नी घर वापस पहुंची तो चूल्हे पर खाना बन रहा था। पुत्री कहीं दिखाई नहीं दे रही थी।

कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई। वह पुत्री को तलाशती हुई गई तो कमरे की कुंडी भीतर से बंद थी। इस पर पति को भी सूचना देकर खेत से बुला लिया। कुंडी तोड़कर परिजन कमरे में प्रवेश कर गए। इस दौरान वर्षा चारपाई पर बेसुध मिली।

चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम ग्रामीण जमा हो गए। आनन-फानन में किशोरी को सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। मौका मुआयना कर जानकारी की गई। किशोरी की मौत पर तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई।  कोई खुदकुशी बताता रहा तो करीबियों को लेकर चर्चाएं की जाती रही।

जिसे लेकर पुलिस भी छानबीन में जुट गई। इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बतया कि पर पुलिस गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा प्रिजर्व किया गया है। मामले में किसी पर कोई आरोप परिजन द्वारा नहीं लगाया गया है। मामले की पड़ताल चल रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मासूम को जंगल लेजाकर की छेड़छाड़, परिजन पहुंचे तो आई शामत..

संबंधित समाचार