पीलीभीत: मासूम को जंगल लेजाकर की छेड़छाड़, परिजन पहुंचे तो आई शामत..

पीलीभीत: मासूम को जंगल लेजाकर की छेड़छाड़, परिजन पहुंचे तो आई शामत..

पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार: मां के पास छोड़ने की बात कहकर युवक ग्यारह वर्षीय मासूम को साईकिल पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया। इसके बाद छेड़छाड़ की। बालिका के मामा ने युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने  बताया कि कस्बा निवासी एक व्यक्ति उसकी 11 वर्षीय भांजी को मां के पास छोड़ने की बात कहकर साइकिल पर बैठाकर ले गया।  वह उसे जंगल में ले गया। आरोप है कि वहां बालिका से छेड़छाड़ की। मामा वहां पहुंचे और जंगल में हरकत करते देख लिया।

उन्होंने आरोपी को पकड़कर पिटाई लगाई और थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने छेड़छाड़,पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। एसओ अचल कुमार ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है। कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मंडल के नौ महाविद्यालयों में होगी ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की पढ़ाई