प्रतापगढ़ : सांसद की हाईमास्ट का गड्ढा पाट रहे प्रबंधक पुत्र लिपिक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । सांसद द्वारा लगवाई गई हाईमास्ट लाइट का गड्ढा पाट रहे प्रबंधक पुत्र लिपिक की मंगलवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिजन बेहाल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी है।

मानधाता के सुमेरपुर निवासी जमुना प्रसाद यादव का गांव में ही मां जगरानी देवी यादव इंटर कालेज है। कालेज से करीब 10 मीटर दूर नहर के पास सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा सोमवार को हाईमास्ट लाइट लगवाई गई। इसमें तीन ही बल्ब जल रहे थे। बिना विद्युत सप्लाई चेक किए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था। आसपास के भाजपा नेताओं ने उसकी खुशी में फोटो भी खिंचवाई। हाईमास्ट के पास गड्ढा बना था।

मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे गड्ढे को कालेज प्रबंधक का पुत्र लिपिक विनय यादव (37) पाट रहा था। शार्ट शर्किट होने से वह करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में स्वजन उसे उपचार के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी सांसे थम गईं। लिपिक की मौत से पत्नी अंजू यादव बेसुध हो गई। 13 वर्षीय बेटी अनन्या,10 वर्षीय प्रखर व छह वर्षीय पुत्र शेखर समेत परिजन बेहाल हो गए। लिपिक की मौत के बाद सभी यह कहते रहे लापरवाही से मौत हुई। लिपिक की मौत के बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी।

ये भी पढ़ें - हरदोई : दिनदहाड़े दो घरों में घुसकर किए चोरी, 4 लाख की नगदी और ज़ेवर-गहने लेकर भागे चोर

संबंधित समाचार