रामपुर : 7.24 करोड़ से होगा रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम का विकास, राज्यपाल ने दी हरी झंडी
रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम में अब शुक्रवार के स्थान पर सोमवार को होगा साप्ताहिक अवकाश, एनआईसी में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे शुरू हुई राज्यपाल की अध्यक्षता में वर्चुअल बोर्ड बैठक
रामपुर, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रजा लाइब्रेरी बोर्ड की वर्चुअल बैठक में लाइब्रेरी की इमारत को दुरुस्त कराए जाने पर जोर दिया। कहा कि अब रजा लाइब्रेरी का नया नाम रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम होगा। रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम का विकास 7.24 करोड़ से कराया जाएगा। इसके अलावा रजा लाइब्रेरी में अब शुक्रवार के स्थान पर सोमवार को साप्तहिक अवकाश होगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को रामपुर पहुंचकर रजा लाइब्रेरी बोर्ड की बैठक में शामिल होना था। लेकिन, मंगलवार की देर शाम उनके रामपुर आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। कहा गया कि रजा लाइब्रेरी बोर्ड की बैठक वर्चुअल होगी। बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे रजा लाइब्रेरी बोर्ड की वर्चुअल बैठक एनआईसी में शुरू हुई। बैठक में राज्यपाल ने रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजिम के विकास पर 7.24 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाने को हरी झंडी दे दी है।
राज्यपाल ने कहा कि रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम का साप्ताहिक अवकाश अब शुक्रवार के स्थान पर सोमवार को होगा। रामपुर रजा लाइब्रेरी के निदेशक के तौर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने राज्यपाल को रजा लाइब्रेरी परिसर को आकर्षक बनाने और इसमें संरक्षित अत्यंत प्राचीन पांडुलिपियों में समाहित ज्ञान को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए भविष्य में प्रस्तावित कार्यों के बारे में प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
राज्यपाल ने रामपुर रजा लाइब्रेरी के महत्व और इसकी पांडुलिपियों की विशेषताओं के मद्देनजर इसके नाम में म्यूजियम शब्द जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस तरह अब रामपुर रजा लाइब्रेरी का नाम रामपुर रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम होगा।
संस्कृति मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेट्री मुग्धा सिन्हा ने बताया कि राज्यपाल की स्वीकृति के साथ ही अब रजा लाइब्रेरी में म्यूजियम से जुड़ी गतिविधियां भी हो सकेंगी और इसके लिए मंत्रालय की तरफ से अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। रजा लाइब्रेरी को आधुनिक कलेवर में ढालने के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्य योजना पेश की गई। इस पर राज्यपाल ने जिलाधिकारी सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की। इसके साथ-साथ संस्कृति मंत्रालय की तरफ से आवंटित 7.24 करोड़ रुपए से लाइब्रेरी में अगले छह माह में होने वाले कार्यों के बारे में भी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: घर की तीसरी मंजिल से सड़क पर गिरा युवक, मौत
