बरेली: बारिश में धंसा चार साल पहले बना सीसी रोड, लोगों को सता रही चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लाखों की लागत से नगर पंचायत द्वारा बनवाया गया सीसी रोड चार साल में धंस गया। लोगों ने बताया कि अब हम सभी के मकान भी सीसी रोड किनारे बने हैं जिससे उनके भी मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।

बता दें रिठौरा कस्बे के मोहल्ला इंद्रानगर में नगर पंचायत ने करीब 4 साल पहले लाखों की लागत से भगवान दास प्रजापति के घर से करीब 200 मीटर की दूरी का सीसी रोड डलवाया था। लेकिन मंगलवार को हुई बारिश में सीसी रोड धंस गया। मोहल्ले के मो हनीफ, आलिम हुसैन, अली हसन ने बताया बारिश बहुत तेजी से हो रही थी कि अचानक बहुत तेज आवाज आई और पास में ही बने मकानों के सभी लोग डर गए। लोगों ने जब अपने घरों से निकल कर देखा कि उनके घर के सामने वाला सीसी रोड पूरी तरह धंस गया है। 

हनीफ ने बताया कि शाम को दो सांप भी निकल आए थे जिससे सभी लोगों के बच्चे डर गए हैं। लोगों ने बताया कि सभी लोग गरीब हैं और सभी के मकानों की हालत खस्ता है। सीसी रोड की जगह में पानी भी भर गया है जिसकी वजह से हम सभी को डर है कहीं हमारे मकानों की नीव में पानी चला गया तो उनके मकान भी गिर सकते है। वहां रहने वाले लोगों ने नगर पंचायत के कर्मचारी को बुलाकर मौके पर जांच भी कराई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: छुट्टी के दिन काम कराने को लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

 

 

संबंधित समाचार