Khatima News: दिव्यांगों को मिले 4 फीसदी आरक्षण, दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन ने उठाई मांग
खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी इस्त्याक अंसारी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े आर्थिक और शारीरिक रूप से संघर्षरत दिव्यांग बच्चों को आउट सोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से रोजगार की भर्ती में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत आरक्षण देने का प्रावधान लागू किया जाए।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्य अमित डोभाल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री पत्र भेजकर शिक्षा विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग ऐजेसी के माध्यम से होने वाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती मे दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 34 के तहत दिव्यांग जनो को 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित करने की मांग की है। शिक्षित दिव्यांग वंचित हो रहे हैं। जबकि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 35 के तहत प्राइवेट सेक्टर में भी दिव्यांगों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: उद्योगों को संचालित करने में आ रही परेशानी, मूलभूत सुविधाओं से वंचित कुमाऊं का उद्योगपति
