काशीपुर: विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोपी दबोचा, दो फरार  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

महिला से 21.07 लाख रुपये ठगे थे, रुपये वापस मांगने के नाम पर जान से मारने की धमकी दी 

काशीपुर, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर महिला से 21.07 लाख रुपये की ठगी के आरोपियों में से एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

बता दें कि कीरतपुर, कल्लूवाला थाना रेहड़, बिजनौर निवासी लखविंदर कौर ने कोर्ट को दिये प्रार्थना पत्र में बताया था कि विदेश भेजने के नाम पर षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली ऑफर लेटर को असली बताकर उससे आरोपियों ने 21.07 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। रुपये वापस मांगने के नाम पर जान से मारने की धमकी दी।

कोर्ट के आदेश पर थाना आईटीआई पुलिस ने बलवंत सिंह व सतविंदर कौर निवासी कचनाल गुंसाई थाना आईटीआई और पवनदीप सिंह निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुंडा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

मुख्य आरोपी बलंवत सिंह के विदेश भागने की भनक पर पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। मंगलवार शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बलवंत सिंह को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: काशीपुर: दहेज में 20 लाख रुपये मांगने का आरोप 

 

 

संबंधित समाचार