संभल: अवैध संबंधों का राज खुलने पर मां ने की थी बेटे की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो हुआ खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सात जुलाई को गांव धनीपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास खंदक में मिला था अंकित का शव

संभल, अमृत विचार : जुनावई क्षेत्र में मासूम बच्चे का शव मिलने की गुत्थी को नोएडा के बादलपुर थाने की पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस का दावा है कि प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखने पर मां ने ही अपने बेटे को पहले जहर दिया, फिर पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी मां व उसके प्रेमी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव पूरन पट्टी निवासी कल्याण सिंह 8 साल से नोएडा के दादरी में सब्जी की दुकान चलाते थे। चार जुलाई को कल्याण का आठ साल का बेटा अंकित अचानक लापता हो गया था। पांच जुलाई को पीड़ित पिता ने थाना बादलपुर में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद सात जुलाई को अंकित का शव संभल में जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास सड़क किनारे खंदक में पड़ा मिला।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे को पहले जहर दिया गया था और फिर पानी में डूबने से उसकी मौत हुई थी।  एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने नोएडा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी और केस से जुड़े सभी तथ्यों से अवगत करा दिया था।  

पहले जहर दिया फिर पानी में डुबाया : बादलपुर पुलिस ने बुधवार को अंकित की हत्या का खुलासा कर आरोपी मां व उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अनिल कुमार यादव ने बताया कि संभल पुलिस ने अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराई। इसमें पता चला कि अंकित को पहले जहर दिया गया, फिर उसे पानी में डुबाया।

उसकी मां भूरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बेटे की हत्या करने का अपना गुनाह कबूल किया। भूरी ने बताया कि ओमपाल से उसके अवैध संबंध थे। अंकित ने उसे ओमपाल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बताया गया कि अंकित गांव आया और उसने अपने चाचा मानक को मां के अवैध संबंध की बात बताई।

भूरी के देवर मानक से भी संबंध थे, इसलिए उसने भूरी को बात बता दी। इसके बाद भूरी गांव पूरन पट्टी आई और अंकित को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास किया। इससे मौत नहीं हुई तो बेटे को पानी में डुबोकर मारने के बाद शव सड़क किनारे डाल दिया। इस मामले में भूरी, चाचा मानक, ओमपाल, अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें - संभल: 93 साल के हुए सांसद बर्क, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई

संबंधित समाचार