शाहजहांपुर: कपड़े के थैले व पौधे देकर शुद्ध पर्यावरण के लिए प्रेरित किया
शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संजय गुप्ता ने सभासदों को पौधारोपण के लिए पौधों का वितरण किया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान के तहत ईओ सत्येंद्र प्रकाश के साथ सभासदों व नागरिकों को कपड़े के बैग और पौधे देकर उन्हें प्लास्टिक मुक्त नगर बनाने के साथ शुद्ध पर्यावरण के लिए जागरूक किया।
उधर, पालिका सभागार में मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद में भी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान चेयरमैन संजय गुप्ता, ईओ सत्येंद्र कुमार, राजीव मित्रा, विजय त्रिवेदी, आशीष रावत आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -
