पीलीभीत: फार्म भरवाने के बहाने छात्रा ले भागा स्कूल संचालक का बेटा..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। स्कूल संचालक का बेटा अपने साथी की मदद से फार्म भरवाने के बहाने कक्षा नौ की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी देर बाद भी जब छात्रा वापस नहीं आई तो परिवार वाले आरोपी के घर गए। आरोप है कि स्कूल संचालक व उसके अन्य परिवार वालों ने पीड़ित परिजन से अभद्रता कर धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 

पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बताया कि उनकी पंद्रह वर्षीय पुत्री बरेली जनपद के बहेड़ी क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। 11 जुलाई की सुबह सात बजे स्कूल संचालक का बेटा राजेश अपने साथी आकाश के साथ उनके घर पर आया। कहा कि स्कूल संचालक (आरोपी का पिता) ने छात्रा को फार्म भरने के लिए बुलाया है। इन लोगों पर विश्वास करके पीड़ित ने पुत्री को उनके साथ भेज दिया।

इसके बाद से बेटी वापस नहीं आई। जब स्कूल संचालक के घर गए तो आरोपी के परिवार वालों ने झगड़ा फसाद शुरू कर दिया। अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। परिजन ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में स्कूल संचालक, उसके पुत्र समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पत्नी ने नौकरी करके पति को पढ़ाया...लेकिन वही बन गया जान का दुश्मन!, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार