Kartik Aaryan ने शुरू की चंदू चैम्पियन की शूटिंग, सेट से शेयर की फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्मकार कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग शुरू कर दी है। साजिद नाडियाडवाला की निर्माण कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। 

खान इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। आर्यन (32) ने सोशल मीडिया मंच पर निर्देशक खान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ शुभारंभ, कैप्टन कबीर खान के साथ मेरे करियर के अभी तक के सबसे चुनौतिपूर्ण व रोमांचक सफर की शुरुआत... #चंदूचैंपियन।’’

https://www.instagram.com/p/Cumvj10Pvup/

 कबीर खान ने ‘83’ और बजरंगी भाईजान’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक खिलाड़ी के जीवन और उसके कभी हार न मानने के जज्बे पर आधारित एक सत्य कहानी है। कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा अडवाणी के साथ नजर आए थे। पिछले महीने रिलीज हुई इस फिल्म ने विश्वभर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 

ये भी पढ़ें:- निखिल आडवाणी संग काम करने को लेकर उत्साहित तमन्ना भाटिया, 'वेदा' में निभाएंगी रोमांचक किरदार

संबंधित समाचार