निखिल आडवाणी संग काम करने को लेकर उत्साहित तमन्ना भाटिया, 'वेदा' में निभाएंगी रोमांचक किरदार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म वेदा में जॉन अब्राहम के साथ काम करती नजर आयेंगी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही फिल्म वेदा की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में हो रही है। फिल्म वेदा में जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ की अहम भूमिका है। फिल्म वेदा में अब तमन्ना भाटिया की भी इंट्री हो गयी है। निखिल आडवाणी संग काम करने को लेकर तमन्ना भाटिया बेहद उत्साहित हैं। 

https://www.instagram.com/p/CuoNqU5In2R/?img_index=1

तमन्ना भाटिया ने कहा, निखिल जिस तरह से अपनी कहानियों को सुनाते हैं, मैं उनकी हमेशा से प्रशंसक रही हूं। उनमें एक हुनर है, और उनकी ये काबिलियत बेहद प्यारी है। जॉन और मुझे भी पहली बार एक साथ काम करने का मौका मिला है। यह देखना निश्चित रूप से रोमांचक होगा कि मेरा किरदार कितना दमदार होगा। 

निखिल आडवाणी ने कहा, 'तमन्ना ने हमेशा सनसनीखेज प्रदर्शन किया है। जब मैंने इस विशेष भूमिका को निभाने के लिए उनसे संपर्क किया, तो मुझे खुशी हुई कि उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए मेरे दृष्टिकोण पर भरोसा किया। मैं और मेरी टीम उन्हें अपने साथ पाकर बहुत रोमांचित हैं।' फिल्म 'वेदा' की स्क्रिप्ट असीम अरोड़ा ने लिखी है। 'वेदा' का निर्माण जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट के जरिए किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Nani ने फिल्म 'Hi Nanna'का पोस्टर शेयर किया, लिखा- ‘शी कॉल्स मी देट… नॉट दि लिटिल वन’

संबंधित समाचार