बाराबंकी : सावन मेले की सुरक्षा परखने पहुंचे एडीजी, मातहतों को दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा स्थित लोधेरश्वर महादेव के प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर सावन माह में शिवभक्तों की भारी भीड़ लगती है। इस सावन मेले की सुरक्षा व्यवस्था परखने गुरूवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया पहुंचे। 

यहां पर एडीजी ने सावन मेले में शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम की निरीक्षण कर बारीकी से जानकारी ली। पूरे मेला परिसर के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचने के लिए की गई बैरीकेटिंग के साथ प्रवेश व निकास द्वारा की सुरक्षा जानी। मेले में उमड़ने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर की सुरक्षा भी परखी। इसके बाद एडीजी मोर्डिया ने खोया- पाया केंद्र के साथ कंट्रोल रूम का निरीक्षण की सीसीटीवी से अच्छादित मेला परिसर का दृश्य भी देखा। 

उन्होंने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को मेले की सुरक्षा की स्वयं मानीटरिंग करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का खाका और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि शिवभक्तों के प्रति पुलिस का व्यवहार नम्र रहे। किसी प्रकार की दिक्कत होेने पर तत्काल अवगत कराया जाए। इस मौके पर सीओ हर्षित चौहान और एसआई सत्येंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -

संबंधित समाचार