प्रयागराज : बिजली चेकिंग के लिए पहुंची विभाग की टीम पर हमला, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय मोहल्ले में गुरूवार को विजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। टीम बकाया बिल वसूली और कटियामारों पर कार्रवाई करने के लिए गयी थी। हमले पर जेई और एसडीओ को छोड़कर अन्य कर्मचारी वहां से भाग निकले मौके पर पहुंची धूमनगंज पुलिस दोनों को किसी तरह से वहां से निकालकर ले गयी। बताया जाता है कि उनके साथ मारपीट की गयी और मोबाइल तोड़ दिये गये। वीडियो डिलीट कर दिये गये। एसडीओ धर्मेंन्द्र मौर्य व अवर अभियंता बृजेश यादव ने जयंतीपुर सुलेमसराय के रहने वाले जालंधर पटेल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जयंतीपुर सुलेमसराय मोहल्ले में गुरूवार को बिजली विभाग की टीम पर हमला किया गया। कानपुर रोड उपखंड के एसडीओ धर्मेंद्र मौर्य व अवर अभियंता बृजेश यादव को दौड़ाकर पीटा गया। मोबाइल तोड़ दिया गया। घटना उस समय हुई जब दोनों अधिकारी कर्मचारियों के साथ बकायेदारों और कटियामारी करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चला रहे थे। हमला होते ही एसडीओ और जेई को छोड़कर कर्मचारी भाग निकले। मौके पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने दोनों को किसी तरह से भीड़ से बचाया और थाने ले आये। पीछे-पीछे भीड़ भी आ गयी। कुछ ही देर में खबर पाकर अधिशासी अभियंता बमरौली मनोज गुप्ता सहित विभाग के कई अधिकारी थाने पहुंच गये। 

एसडीओ धर्मेन्द्र व अवर अभियंता बृजेश यादव ने जयंतीपुर सुलेमसराय के रहने वाले जालंधर पटेल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि दो घरों में करीब 90-90 हजार रुपये का बकाया है। बकाया जमा करने के बात वह उपभोक्ताओं के कर रहे थे। उसी समय जालधंर पटेल पहुंचा और भीड़ जुटाकर उन पर हमला कर दिया। बंधक बनाने की भी बात कहीं गयी। आरोप है कि जालधंर पटेल द्वारा बिजली चोरी का संरक्षण दिया जा रहा है। बताया जाता है कि मारपीट के लिए भीड़ को उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पूर्व में भी बिजली चोरी और दूसरे मामले में केस दर्ज हैं जो लंबित हैं।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी : सावन मेले की सुरक्षा परखने पहुंचे एडीजी, मातहतों को दिए निर्देश

संबंधित समाचार