बदायूं: उसहैत के जटा और अहमदनगर बछौरा पहुंचे डीएम, हालात का लिया जायजा
ग्रामीणों से बातचीत की, अधीनस्त अधिकारियों को दिए बाढ़ से बचाव का इंतजाम रखने के निर्देश
बदायूं, अमृत विचार। डीएम मनोज कुमार ने गुरुवार को सम्भावित बाढ़ को देखते हुए तहसील दातागंज के कटरा सआदतगंज जाकर बाढ़ चौकी एवं राहत केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने डीएम ने गंगा के कटान के रोकने और उसावां तटबंध पर सुरक्षा इंतजाम भी देखे। डीएम ने गंगा से प्रभावित होने वाले गांव जटा एवं अहमदनगर बछौरा की स्थिति भी देखी। डीएम ने ग्रामीणों को बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की टीमें तैयार हैं। नांवों और गोताखोरों की उचित व्यवस्था है।
डीएम ने राहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव व व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, स्वास्थ्य शिविर के संबंध में भी जानकारी ली। डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह और बाढ़ खंड के अधिशासी अभियन्ता उमेश चन्द्र निर्देश दिए कि गांवों का संपर्क मार्ग बाधित ना हो। ग्रामीणों को समय से बिजली एवं पेयजल आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे। समस्त प्रकार की पेंशन मिलती रहे।
डीएम ने पिछले वर्षों में आई बाढ़ के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। भोजन, पेयजल, दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाइयां वितरित करने और मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराने को कहा।
डीएम मनोज कुमार ने तीनों तहसीलों सदर, दातागंज ओर सहसवान के एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के प्रबंध एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लोगों से समस्यओं के बारे में पहले से जानकारी कर ली जाए।
बाढ़ के दौरान संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता रहे। राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा की व्यवस्था, क्लोरीन की गोली की उपलब्धता रहे। पशुओं की देखरेख, भूसा-चारे की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें- बदायूं: कहर बनी बारिश, महिला समेत दो लोगों की गई जान
