टी सीरीज निर्मित गाना Mere Sanam Ke Khwaab रिलीज़, गाने में जबरदस्त कत्थक करते नजर आए निशांत भट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। टी सीरीज निर्मित गाना मेरे सनम के ख्वाब रिलीज़ हो गया है। टी-सीरीज़ निर्मित गाना मेरे सनम के ख्वाब को मां-बेटे की जोड़ी कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने गाया और संगीतबद्ध किया है। इस गाने को सैयद जिया अल्वी ने लिखा है ।हेली दारूवाला और निशांत भट अभिनीत , रजित देव द्वारा निर्देशित यह गाना कत्थक के ट्रडिशनल डांस फॉर्म और ग्रेस को बखूबी कंबाइन करता है।

https://www.instagram.com/p/CuqpcIFovrR/

 कविता सेठ ने कहा, मेरे सनम के ख्वाब प्यार और सपनों को सेलिब्रेट करता है , और मुझे उम्मीद है कि जो भी इसे सुनेगा वह इसे निश्चितरूप से पसंद करेगा। कनिष्क सेठ ने कहा, हम एक ऐसी रचना बनाना चाहते थे जो कंटेम्प्ररी दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ कल्चरल डांस फॉर्म को भी प्रदर्शित करे। हेली दारूवाला ने कहा, मेरे सनम के ख्वाब' का हिस्सा बनना बेहद खुशी की बात थी। 

आकर्षक धुनों के साथ डांस सीक्वेंस ने इसे एक यादगार अनुभव बना दिया। निशांत भट ने कहा, यह पहली बार है जब मैं एक सिंगल पर काम कर रहा हूं और यह मेरे लिए पारंपरिक कला रूपों और उत्साही संगीत के अभिसरण का पता लगाने का एक शानदार अवसर था।

 सैयद ज़िया अल्वी ने कहा, गीत का उद्देश्य श्रोताओं को एक ऐसी दुनिया में ले जाना है जहां सपने वास्तविकता से मिलते हैं , और मुझे उम्मीद है कि वे गीत के सार से जुड़ेंगे। रजित देव ने कहा, मैं गाने के वाइब्रेंट एनर्जी के साथ कत्थक की सुंदरता और जटिलता को चित्रित करना चाहता था और हमने मेरे सनम के ख्वाब के साथ इसे पूरा किया है।

ये भी पढ़ें:- 'गदर' में सकीना के किरदार ने दिमाग में गहरी छाप छोड़ी : अमीषा पटेल

संबंधित समाचार