Farrukhabad में गंगा ने भरा उफान, स्कूल व गांव में भरने लगा पानी, Kanpur Dehat में यमुना का बढ़ा जलस्तर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद और कानपुर देहात में बारिश होने से गंगा ने उफान मारी।

फर्रुखाबाद और कानपुर देहात में बारिश होने से गंगा ने उफान मारी। चेतावनी बिंदु से पांच सेंटीमीटर दूर रह गया जलस्तर।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। बारिश होने और बांधों से गंगा व रामगंगा में लगातार पानी छोड़े जाने से दोनों नदियां उफान भरने लगी है। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 136.60 से पांच सेंटीमीटर दूर रह गया है। रामगंगा के जलस्तर में दस सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों और स्कूलों में पानी भरने लगा है। जिन स्कूलों में पानी भर गया है, वहां शिक्षण कार्य बंद करा दिया गया है। बच्चों को शिक्षक पड़ोसी स्कूल में बुलाकर शिक्षण कार्य कराएंगे। कई ऐसे गांव हैं, जो पानी से घिर गए हैं। 

बांधों से लगातार गंगा व रामगंगा में पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को नरौरा बांध से गंगा में 1 लाख 70 हजार 574 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे गंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर बढ़ोत्तरी होने से जलस्तर 136.25 से 136.55 मीटर पर पहुंच गई है। वह चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर से पांच सेंटीमीटर दूर बह रही है। रामगंगा में तीन बांधों से कुल 83526 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जलस्तर दस सेंटीमीटर बढ़ने से 135.80 से 135.90 पर पहुंच गया है।

पांचालघाट पर गंगापुत्रों ने जहां सुरक्षित स्थान पर झोपड़ी थी, वहां भी पानी  पहुंच जाने से उनको झोपड़ियां हटानी पड़ी। प्राथमिक विद्यालय बंधा घटियाघा में पानी भर गया है। वहां पढ़ने वाले बच्चों को पास में स्थित मंदिर परिसर में बैठाकर शिक्षण कार्य कराया गया। किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे मक्का व अन्य फसल पानी में डूब गई है। अमृतपुर क्षेत्र के गांव सबलपुर कंचनपुर, जोगराजपुर, गौटिया, जमापुर में पानी भरने लगा है। अलादपुर भटौली गांव में कटान होने से ग्रामीण परेशान हैं। शमसाबाद प्रतिनिधि के अनुसार गांव पैलानी दक्षिण के मुख्य मार्ग और गांव के आसपास पानी भर गया है।

गांव समैचीपुर चितार से ढाईघाट मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है। लोग जोखिम में जान डाल कर आवागमन करने को मजबूर हैं। गांव अचानकपुर, कटरी तौफीक  में पानी भरने लगा हैं, जिस कारण स्कूलों में पानी भर गया है। शिक्षकों का भी स्कूल तक पहुंचना मुश्किल होने लगा। इस कारण पास के गांव में बच्चों को बुलाकर शिक्षकों ने शिक्षण कार्य कराना शुरू कर दिया है। एक दर्जन ऐसे गांव हैं, जो गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी से घिर गए हैं।

इससे गांव के लोग परेशान हो गए हैं। उनको आवागमन करने में भी दिक्कत उठानी पड़ रही हैं। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि जिन स्कूलों में पानी भर गया है, वहां के शिक्षक पास के स्कूल में बच्चों को बुलाकर शिक्षण कार्य कराएंगे, इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। 

हाईवे पर हुआ जलभराव

इटावा बरेली हाईवे पर पांचालघाट पर बने पुल पर गड्ढे हैं, बारिश होने के कारण गड्ढों में  पानी भरने से सड़क पर जलभराव हो गया। इसके अलावा हाईवे पर अन्य जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को संभल कर चलना पड़ रहा है। हल्की से चूक उनके लिए हादसा हो सकती हैं।

कानपुर देहात

यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के प्रबंध शुरू

हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने से यमुना नदी उफान पर है। यमुना नदी मे जलस्तर लगातार बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से चौकन्ने हो गए है। इधर बाढ़ से  निपटने के लिए पर प्रशासनिक स्तर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार