Singam 3 : इस साल के अंत तक शुरू होगी सिंघम 3 की शूटिंग, रोहित शेट्टी ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि इस साल के अंत तक सिंघम 3 की शूटिंग शुरू होगी। अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी सुपरहिट फ्रेंचाइजी सिंघम का तीसरा पार्ट यानी 'सिंघम 3'लेकर आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2011 में प्रदर्शित 'सिंघम' और 2014 में प्रदर्शित 'सिंघम रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

रोहित शेट्टी ने बताया, फिलहाल मैं खतरों के खिलाडी को लेकर व्यस्त हूं। अभी कुछ हफ्ते इसी में बिजी रहने वाला हूं। उसके बाद मुझे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो वाली वेब सीरीज पुलिस फोर्स पर काम करना है। उसका कुछ भाग शूट करना बाकी रह गया है। वह ख़त्म करने के बाद ही मैं सिंघम 3 से जुडूंगा। सिंघम 3 इस साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर चली जाएगी।इस बार इस फिल्म का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है।

https://www.instagram.com/p/CumZuZ0O9bf/

'सिंघम रिटर्न्स' 2014 में आयी थी, तब से अब तक के वक़्त में काफी फर्क आ गया है, इसलिए इस बार की सिंघम 3 का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है। हमारी पूरी टीम इसपर काम कर इसे बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है। हम दर्शकों को सिंघम 3 के जरिये एक यादगार सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश रहेगी।

ये भी पढ़ें :  Tamannaah Bhatia ने अपने कॉलेज में मनाया जी करदा की सफलता का जश्न, फोटोज में दिखा बिंदास अंदाज

संबंधित समाचार