US Open : लक्ष्य सेन अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, पीवी सिंधु का सफर खत्म 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वशिंगटन। हाल ही में संपन्न कनाडा ओपन के विजेता और भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन हमवतन शंकर मुथुसामी को हरा कर अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गये हैं। शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना चीनी शटलर ली शि फेंग से होगा।

लक्ष्य ने चेन्नई के युवा शटलर शंकर को आसान मुकाबले में 21-10, 21-17 से मात दी। करीब 38 मिनट तक चले मैच में शंकर कभी भी लक्ष्य के सामने टिकते दिखायी नहीं दिये। उधर, महिला एकल में पीवी सिंधु को एक बार फिर महत्वपूर्ण मोड़ पर हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड नंबर 12 सिंधु को चीन की गाओ फांस जि ने 22-20, 21-13 से हराया। सिंधू को चीनी बाला ने शुरू से ही परेशान किया। पहले गेम में सिंधु ने हालांकि कडी टक्कर दी मगर दूसरे गेम में वह प्रतिद्वंदी के सामने थकी नजर आयी जिसका भरपूर फायदा उठाते हुये फांस जि ने उन्हे उबरने का मौका नहीं दिया और अंतिम चार में अपनी जगह बना ली। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : 'सफर लंबा रहा लेकिन अभी यह शुरूआत ही है...', अवॉर्ड लेने के बाद यशस्वी की होटल में एंट्री, खुशी से हुए गदगद

 

संबंधित समाचार