Uttarakhand Harela Festival: प्रदेश में आज से हरेला पर्व का धूम, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ, विकसित किया जायेगा हरेला वन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On


देहरादून, अमृत विचार। रविवार यानि आज से प्रदेश में हरेला पर्व का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। इसकी शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास पौधा लगाकर करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहेंगे। 

कैंपा योजना के तहत उत्तराखंड वन विभाग ने प्रदेश में लगभग 15 हेक्टेयर वन भूमि पर 1.29 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। पौधारोपण में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाये जाएंगे। वहीं, विभाग की ओर से पहले दिन 500 पौधे रोपे जाएंगे।

इसके साथ आजादी की 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 15 सौ गांवों में  75-75 पौधे रोपे जाएंगे। यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं, वन विभाग की ओर से प्रत्येक सेक्शन में 3-5 हेक्टेयर वन भूमि पर एक-एक हरेला वन विकसित किया जायेगा। 

संबंधित समाचार