Video: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी ने बच्चे के ऊपर पैर रखकर धकेला, वीडियो वायरल
बलिया/लखनऊ, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी द्वारा बच्चे को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रेलवे सुरक्षा में तैनात जवान बच्चे के ऊपर पैर रखकर दबाने की कोशिश भी करता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तहर-तरह का कमेंट कर रहे हैं।जवान के इस कृत की निंदा भी कर रहे हैं। यह वीडियो बलिया के बेल्थरा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां पर आरपीएफ के जवान ने बच्चे को बेरहमी से उसके शरीर पर पैर रखकर उसे चोट पहुंचाने की कोशिश की है।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी ने बच्चे के ऊपर पैर रखकर धकेला,
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 16, 2023
इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
बलिया रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा वायरल वीडियो#Baliya pic.twitter.com/sXlq2FzGnh
बच्चा रेलवे प्लेटफार्म पर लेटा हुआ था। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोग इस वीडियो को ट्वीट कर रहे हैं और उस जवान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामअवध का निधन
