'बेशक काम करना कभी न छोड़ें, लाइफ में बैलेंस लाएं', फैमिली के लिए एक्टिंग नहीं छोड़ेंगी आलिया भट्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह अपने लाइफ में बैलेंस बनाना चाहती है। आलिया भट्ट ने बताया है कि एक समय ऐसा भी था जब वह काम के लिए अपना फैमिली टाइम और नींद तक के लिए समझौता करने को तैयार थीं। लेकिन, अब वह ऐसा नहीं सोचती हैं। जैसे-जैसे मैंने सिनेमा में एक दशक पार किया, चीजें डेवलप होती गईं। 

https://www.instagram.com/p/CsGITajsBpG/?img_index=2

हालांकि इस दशक में मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। मुझे लगता है कि एक समय था जब मैं हर तरह के सेक्रिफाइस करने के लिए तैयार थी। नींद का, अपने परिवार के साथ समय का। उस वक्त मेरे जीवन में बस दो चीजें काम करना और शूटिंग करना थीं। 

https://www.instagram.com/p/CrAeocZMZJw/?img_index=3

आलिया ने कहा, अब मेरा एक परिवार है…मेरी एक बेटी है। मेरा एक पति है। मुझे ऐसा लगता है कि 10 साल मैंने अपने माता-पिता, अपनी बहन और अपने दोस्तों के साथ नहीं बिताए। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि ऐसा कर सकूं। बेशक काम करना कभी न छोड़ें, लेकिन कोशिश करें और लाइफ में बैलेंस लाएं। 

ये भी पढ़ें : PHOTOS : प्रियंका चोपड़ा ने पति संग देखा विंबलडन, रोमांटिक अंदाज हुआ वायरल

संबंधित समाचार